मंगलवार, 8 सितंबर 2009

प्रेम

एंटन चखोव की कहानी " लव" की प्रेरणा से रचित

क्या मैं प्रेम को सीमा में बाँध सकता हूं?
क्या प्रेम सीमा में बंध सकता हैं?
क्या शून्य के बाहर कुछ नही हैं?
क्या वृत्त के बाहर कुछ नही हैं?
शून्य इसलिए तो शून्य हैं,
क्योंकि वह सीमायें तय करता हैं,
शून्य कुछ और नही हैं,
भय हैं,
भय हैं अस्तित्व के कहीं और समाहित होने का,
तो क्या अस्तित्व सीमा में बंध सकता हैं?
तो क्या सीमित अस्तित्व शून्य नहीं हैं?
इसलिए मैंने शून्य को स्वीकर नही किया है,
इसलिए मैंने शून्य के विरुद्ध विद्रोह किया है,
क्योंकि मैं अपनी कल्पनाओं के पक्षी को
पिंजरे में बंधने नही दूँगा,
मैं प्रेम को सीमाओं में बंधने नही दूँगा,
और तोड़ दूँगा सब जंजीरे!





2 टिप्‍पणियां:

raju ने कहा…

Hi, Nafis ji,
this is absolutely deep digging matter, zero and love both are similar and most opposite as well. zero has infinite value and love also infintie feeling in own,other hand zero is noting whenever a person limited ourself in love it become zero. such a interesing comparison you find it. {a writer is a fool, his only compensatation is absolute freedom? freedom of thought}i think you are enjoying your freedom, keep it up. * this is my second comment my earlier commnet by name Raju for your kavita of ahimsa,masjid and a child.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

इसलिए मैंने शून्य के विरुद्ध विद्रोह किया है,
क्योंकि मैं अपनी कल्पनाओं के पक्षी को
पिंजरे में बंधने नही दूँगा,
मैं प्रेम को सीमाओं में बंधने नही दूँगा,
और तोड़ दूँगा सब जंजीरे!

sunder rachnawali ....!!